पहचान

अनन्य विश्व


एक अंतराल के बाद हम पुन: आपके सामने उपस्थित हैं ‘अनन्य विश्व’ का पहला ‘नयी सोच वाला’ अंक लेकर।
‘अनन्य विश्व’ की संपादक डॉ आरती लोकेश के शब्दों में –
इस अंक में विश्व के 8 देशों से स्थानीय रचनाएँ आपको उन देशों की भौगोलिक व सांस्कृतिक जानकारी दे पाएँगी। दुबई घूमो, हाइकिंग पर जाओ, चीन की बारिश का मज़ा लो या शिक्षा प्रणाली को समझो, केन्या में फलती-फूलती हिंदी को देखकर खुश हो जाओ, ब्रिटेन में दिवाली और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सा लो, ऑस्ट्रेलिया की कविताएँ पढ़ भाव-विभोर हो जाओ, रूस के पुश्किन को जानो या सेंट पीटर्सबर्ग में भारतीय संस्कृति को समझो, सिंगापुर की दीवारों पर पुते भारत को देखो, जर्मनी के संस्कृतज्ञ और अभिनेताओं से भी मिलो। अब विश्व आपकी मुट्ठी में है ‘अनन्य विश्व के ज़रिए।
‘अनन्य विश्व’ पत्रिका को दो तरीक़े से पढ़ा जा सकता है-
फ्लिपबुक फॉर्मेट में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
https://tinyurl.com/AV-Sep-Oct-24-1
PDF फ़ॉर्मैट में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
https://tinyurl.com/AV-Sep-Oct-24-pdf1
हमारा यह सोचना है कि आप को ‘फ़्लिप बुक से पत्रिका पढ़ने में बेहतर अनुभव होगा
आपको यह अंक कैसा लगा ?
हमें यहाँ लिख कर बताइए
pratikriya.ananya.vishwa@gmail.com
अनन्य को पढ़िए और अपनी भाषा में मुस्कुराइए
अनूप भार्गव
प्रबंध संपादक – अनन्य विश्व

Leave a comment