किसका हक़

हॉं मैं नारी हूँ , अपने हक़ वाली हूँ 

जब मैं ने रखा क़दम दहलीज़ के बाहर

तुम ने लगाया मेरे चरित्र पर लांछन

क्या तुम दहलीज़ के अन्दर रहे ?

 

हॉं मैं बेटी हूँ, तुम्हारी ही जाईं हूं 

जब मैं ने रखा दुनिया में पहला क़दम 

तुम ने किया ख़ुद क़त्ल मेरा 

क्या तुम ने ख़ुद को ही जीने का हक़ दिया?

 

हॉं मैं अबला हूँ , बन पाई सबला हूँ 

जब जीवन डोर संम्भालनी चाही मैं ने

तुम ने मेरा चीर हरण किया, शोषण किया

क्या तुम्हारा चरित्र फिर पवित्र रहा?

सिकीलधी

 

 

9 thoughts on “किसका हक़

  1. बहुत ही जबरदस्त जवाब। सामाज को आईना दिखाती बहुत ही खूबसूरत रचना।

    हॉं मैं नारी हूँ , अपने हक़ वाली हूँ 

    जब मैं ने रखा क़दम दहलीज़ के बाहर

    तुम ने लगाया मेरे चरित्र पर लांछन

    क्या तुम दहलीज़ के अन्दर रहे ?

    Liked by 2 people

Leave a reply to (Mrs.)Tara Pant Cancel reply