खटिया और कहानी

 

 

loose threaded charpai

दादी नानी की यह कहानी
आँगन में जब बरसा पानी
समेटा जा जल्दी से बिस्तर को
खटिया तो थी भीग ही जानी
रस्सी उसकी बदलनी ही थी
हो चली थी बहुत ही पुरानी
यादें समाई थी उस रस्सी पर
नन्द भाभी की सुनी हर कहानी
बोझ तले उन सब क़िस्सों के
रस्सी ने सुनी हर एक रुसवाई
दादा दादी नाना नानी की ज़बानी

making a charpai

2 thoughts on “खटिया और कहानी

Leave a reply to Madhusudan Cancel reply