एैसी वसीयत

IMG_1825

एैसी एक वसीयत तुम कर जातीं
नाम मेरे तुम्हारे गुन कर जातीं
जिन से थी तुम्हारी पहचान एै मॉं
मैं बस तेरे आँगन की एक हूँ क्यारी

याद हैं आतीं बहुत ही मुझको
बातें तुम्हारी वह प्यारी प्यारी
जो थीं कभी सिखलाई तुमने
उन बातों पर दिल जाता बलिहारी

सिकीलधी

3 thoughts on “एैसी वसीयत

Leave a comment