वर्ल्ड पेरेन्ट्स डे

वो मना रहे वर्ल्ड पेरन्ट्स डे

कहते करो आदर मॉं पिता का

नहीं जानते दुनिया के कुछ लोग

अपनी सभ्यता रख कर कायम

प्रतिदिन देते आदर माता पिता को

उनके कर चरण स्पर्श करते दिन का आरम्भ

रखते उनको स्वयं संग सदा

कर सकते अपने बचपन की भरपाई न

मगर करते परवरिश उनकी जी जान से

जब उनकी बढ़ती आयु तले

उनके जीवन की शाम ढले

केवल इसलिए कि वे पूजते ….

अपने जन्मदाताओं को

ह्रदय से करते सत्कार उनका

सदा मानते उनका आभार

भारतीय सभ्यता का रखते मान

सिकीलधी

4 thoughts on “वर्ल्ड पेरेन्ट्स डे

Leave a comment