यादें

IMG_2650

चाहा था समेट लूँ यादों के धागे
पिरो लूँ बीते कल के कुछ मोती
मगर कमबख़्त दिल दे गया धोखा
हर याद पिरोने से पहले कर गया दगा़

IMG_2386
आँखों से बहने लगी एक एक याद
गुज़रे समय की हूक करती फ़रियाद
न बुला! न रुला! एै दिल ए नादान
मुझे अतीत बन कर ही रहने दे अब
न खोल पिटारा उन हसीन लम्हों का
उस ऊपर वाले ताक पे बैठा रहने दे

IMG_2298
जहाँ न पहुँचे किसी अहसास का हाथ
बहुत चोट लगती है जब कोई छोड़ता है साथ
यादों को वहीं छोड़ अकेला
मैं निकल पड़ी तन्हा
और
थाम लिया मैंने जीवन का मेला
बीते कल को यादों से धकेला
ज़िन्दगी ले गई मुझको बहला
सिकीलधी

Leave a comment