हिन्दू मंत्रों व रेकी के साथ वृक्षारोपण
मोनिका गोकलदास , केन्या
मत्स्य पुराण में कहा गया है कि एक वृक्ष लगाना, दस पुत्रों को उत्पन्न करने के समान है । हमेशा से वृक्ष मानव जाती व अन्य कईप्राणियों के लिए कल्याणकारी रहे हैं । sikiladi
हिंदू धर्म में पीपल, बड़ एवं अन्य कई वृक्षों को महान दर्जा दिया गया है और उनकी पूजा भी की जाती है । न केवल वृक्ष परन्तु पौधों काभी हिन्दू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान जाना गया है । तुलसी के पौधे को माता का दर्जा भी दिया जाता है ।
सनातनी मान्यता रखने वाले हर उपजाऊ वस्तु का आदर करते हैं जिनमें वृक्षों का स्थान महत्वपूर्ण है । जन्म व नामकरण की पूजा सेलेकर मानव की मृत्यु व दाह संस्कार सभी में सृष्टि की यह अनमोल देन किसी न किसी प्रकार सहायक बनती है ।sikiladi
हिन्दू धार्मिक ग्रंथों के अनुसार वृक्षारोपण करने वाले को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है । मेरा रेकी हीलिंग पद्यती जे जुड़े होने के कारणमैंने यह महसूस किया है कि मंत्रोचारण व रेंकी दोनों के प्रयोग से यदि वृक्षारोपण किया जाता है तो उन पौधों एवं वृक्षों के स्वस्थ रूप सेबड़ने की सफलता कहीं अधिक होती है ।
निम्नलिखित मंत्र वृक्षारोपण के समय उच्चारित करना लाभदायक माना जाता है किन्तु कठिन उच्चारण के कारण एक सरल संस्कृत मंत्रसाझा किया गया है ताकि बच्चों को आसानी से सिखाया जा सके :
वृक्षारोपण का मंत्र: “ऊँ वसुधेति च शीतोती पुण्यदेति धरेति च नमस्ते सुभगे देवि द्रुमोडंय त्वयि रोपते॥”sikiladi
सरल मंत्र– “ वृक्षा रक्षति रक्षिता: “ (अर्थ: आप वृक्ष की रक्षा करें एवं वृक्ष आपकी रक्षा करेगा
वृक्षारोपण का निर्देश:

1. सबसे पहले रेकी समृद्ध जल/ पानी तैयार रखें
2. जो गड्ढे खोदे गए अथवा खोदा गया है उससे व धरती माता से क्षमायाचना करें क्योंकि गड्डा खोदते समय धरती मॉ को एवं उस में बसेजीवों को पीड़ा पहुँचाई गई (a)हे धरती माता मैं क्षमा मांगती हूँ(b)हे धरती माता मुझे क्षमा करो। (c) मैं आपको प्रणाम करती/करता हूँd)आपका धन्यवाद करती/करता हूँ ( Ask forgiveness from Mother Earth and from the hollow holes that are dug as while digging we have hurt Mother Earth and beings) (a) I Am Sorry (b) Please forgive me (c) I love you (d) I Thank you. )
- गड्डे को रेकी सेआशीर्वाद दें व थोड़ा सा रेकी समृद्ध पानी डालें । Give reiki blessings to the hole and pour in it some reiki blessed water.
- अब धीरे-धीरे पौधे को प्लास्टिक में से बाहर निकाल बहुत ही प्रेम पूर्वक गड्ढे में स्थापित करें । अब अपने हाथों से गड्ढे के बाहरजमा मिट्टी धीरे धीरे वापस डाल पौधे के आसपास गड्ढे को भर दें और ऐसा करते समय वृक्षारोपण मंत्र “ वृक्षा रक्षति रक्षिता: “, “ वृक्षा रक्षति रक्षिता: “, “ वृक्षा रक्षति रक्षिता: “ का उच्चारण करें ।
- अब आप इस नव रोपित वृक्ष को अपने हाथों के कपोलों से अंजली बनाकर पानी दें और साथ ही साथ “ ओम शांति शांति शांति“ , “ ओम शांति शांति शांति “ , “ ओम शांति शांति शांति “ का उच्चारण करें । sikiladi
- लगाये हुए पेड़ को अपना मनचाहा नाम दीया जा सकता है, ताकि वह न सिर्फ़ आपके जीवन का एक हिस्सा बन जाए, किन्तु जबआप उसके समक्ष हों तो उसे उसके नाम से पुकार सम्बोधित करें।
- इसके पश्चात इस नव संचित वृक्ष को रेकी द्वारा आशीर्वाद दें और सुंदर विचारों ( positive affirmations) द्वारा लाभान्वितकरें । (१) तुम/ आप बहुत बड़े बन जाओगे (२) सदा स्वस्थ रहोगे (३) सदा प्रसन्न रहोगे (४) बहुत सारी छाया दोगे (५) बहुत फलउपजाओगे (६) बहुत से प्राणियों को आश्रय दोगे (७)sikiladi हमेशा शक्तिशाली रहोगे (८)हमेशा सुरक्षित रहोगे….. इत्यादि….
9. अंत में फिर से पहले वाले मंत्र का उच्चारण करें “ वृक्षा रक्षति रक्षिता: “, “ वृक्षा रक्षति रक्षिता: “, “ वृक्षा रक्षति रक्षिता: “…..
🙏🏼🙏🏼धन्यवाद 🙏🏼 🙏🏼

