
हे मॉं अपनी आसीस रखना
भूलों को राह दिखाना मॉं
सब पर अपनी कृपा बनाए रखना
तेरे दर पे जो भी आए मॉं
हर उस प्राणी पर महर करना मॉं
तेरे भक्तों की है विनती
याद रखना हमें हर गिनती
सिकलधी करती है अरदास
सदा रखना चरणों के पास
जो कोई आए दासी दास
तेरे दर पे पाए निवास
हर घड़ी, हर एक स्वास
रहे हमें तेरा ही अहसास
रखूं सदबुद्धी व विश्वास
पूर्ण सारे कार्य हों रास
सिकीलधी
.👌👌👌
LikeLiked by 1 person
🙏🏼🙏🏼
LikeLike