https://anchor.fm/sikiladim/episodes/ep-e1hatoc
मॉं का मायका
मॉं जब भी मायके जाती
ख़ुशी की लहर है छा ती
उसके प्यार व दुलार भरी बातें
पूरे परिवार को सुखद अहसास दिलातीं
मॉं जब जब मायके जाती
छोटे भाई बहनों पर बलिहारी जाती
घुल मिलते सब उसके इर्द-गिर्द
एकता का नया संदेशा याद दिलाती
मॉं जब भी मायके जाती
छोटे भाई भतीजों में पिता को खोजती
भाभियों पर ममता बरसाती
फिर भी उनकी बेटी है, यह कह जाती
मॉं जब जब मायके जाती
अपने संग हंसी का संदूक भर जाती
ममत्व जता, सहज आनंद बरसा कर
परिवार जनों पर हक वाला प्यार लुटाती
सिकीलधी
So true
LikeLiked by 1 person
Indeed. You and I are witness to such mannerisms.
LikeLike