सतगुरू


तुम आए मेरे जीवन में, बन कर मेरे सतगुरू

बस तब से ही सही मायने से हुआ मेरा जीवन शुरू


सत्य का बोध कराया तुमने,

अंधविश्वास मिटाया तुमने,

जाती वर्णों की गाँठें खोल के

बन्धन मुक्त कराया तुमने

न केवल मूर्तियाँ खुदा सम ,

हर इक में ईश दिखाया तुमने

मेरे रहबर, मेरे सच्चे पातशाह ,

हर जीव को अपना बनाया तुमने


तुम आए मेरे जीवन में, बन कर मेरे सुख सखा

बस तब से ही जीवन से मेरे, हर दुख की तुम बन गए दवा


तुम ही प्रतीक, धर्म का स्वरूप

जग में आए हरदेव का लेकर रूप

तुम ही पिता, पुत्र, भाई की परिभाषा

तुम ने सिखलाई गुरसिखता की भाषा

लख चौरासी की, काटी जम फाँसी

 दूर की दुखी दिलों की सारी उदासी

मानव जन को सिखा मानवता खुलासी

तृप्त कर दी कई आत्माऐं, आदर की प्यासी

तुम आए मेरे जीवन में, बन कर हवा का मीठा झोंका

बस तब से मैं मदमस्ती में हूँ , न कोई बन्धन, न कोई रोका


पर पीढ़ा को अपना जान, सहलाया

हर जीव को निष्पक्ष, तुमने अपने गले लगाया

आपसी प्रेम व भाईचारे का पाठ पढ़ाकर,

इनसानियत का अहसास दिलाया

लहू बहने न दे बोल के, रक्त दान करवाया

हर छोटे बढ़े का एक सम्मान, सम्मान जताया

दूर कर निंदा, नफ़रत की दीवारों की दरारें

प्यार, सत्कार, सेवा , सिमरन का पुल ठहराया

सिकीलधी 

Babaji blessing and consoling a girl in tears.

7 thoughts on “सतगुरू

  1. जब जब धर्म पर अधर्म और आडम्बर छाया तब तब सतगुरु ही उस तम को मिटा उजाले के समीप लाया। बहुत खूबसूरत रचना सतगुरु को समर्पित।

    Liked by 1 person

  2. बहुत ही प्यारी कविता है सदगुरू जी के लिए🙏🙏😊😊

    चाहे जैसे मुझे रख लो कुछ ना कहूँगा मैं
    तेरा ही था तेरा ही हूँ तेरा रहूँगा मैं
    चाहे जैसे मुझे रख लो
    ओ मेरे सदगुरू जी

    Liked by 2 people

  3. बहुत बहुत आभार आपका इतनी सुंदर पंक्तियाँ जोड़ने के लिए । ऐसे ही प्रोत्साहन बढ़ाते रहिएगा ।

    Liked by 1 person

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s