ऐ मॉं

यादों का उमड़ पड़ा दरिया
ऐ मॉं जब जन्मदिन तेरा आया
बहुत जी चाहा बतिया लूँ तुम संग
मगर तुम्हें कहीं आस पास न पाया

नयन भी अब तो थक चले हैं माँ
स्वप्न में ही सही पर आ तो जाओ मॉं
कुछ मीठी बातें कह लूँ , कुछ सुन लूँ
कुछ पल तुम्हारे संग बैठ लूँ ऐ मॉ

नींद भी अब तो पहले सी आती नहीं
काश तू आकर फिर लोरी गा दे ऐ मॉं
तेरे आग़ोश मैं सिमट कर समां जाऊँ
दुनिया से फिर बेपरवाह बना दे ऐ मॉं

सिकीलधी

 

3 thoughts on “ऐ मॉं

Leave a comment