राखी वाला लचीला धागा

राखी वाला आया त्यौहार
घर में ज्यूँ आ गई हो बहार
बहन फुदकती भाई के गिर्द
सजाती थाली लिए स्नेह बिंदु

image
लाती राखी वाला लचीला धागा
चन्दन टीका, कुमकुम वाला सुहागा
अक्षत भी माथे पर भैया के लगाती
दीप जला मन उज्जवल करती

image
आरती रक्षक भ्राता की उतारती
उसकी लम्बी आयु की कामना करती
भाई का हित ह्रदय भीतर धर
मंगल धुन होंठों पर गाकर

image
बाँधती वह राखी वाला लचीला धागा
भाई की कलाई खिल उठती सौ भागा
भैया की मनमोहक मुसकान जी को भाती
जब उसके चहेते मिषठान का निवाला लाती

image
गद गद मन होता, अपने हाथों उसे खिलाती
राखी वाले लचीले धागे पर बलिहारी जाती
बन्धु उसका सखा सा भैया
जिसके संग बही जीवन नैया

दुलारता व अपना प्यार जताता
राखी वाली कलाई गर्व से निहारता
बहन चाहे छोटी हो या बड़ी
उसकी रक्षा का प्रण कर जाता
उसकी सुरक्षा का वचन निभाता

वर्ष दर वर्ष यह वचन दोहराता
बहना के चरण स्पर्श करके वह
देवी स्वरूप समक्ष शीश झुकाता

अजब यह रिश्ता बनाया हे ईश्वर
जिस पर स्वयं तू भी गौरव है करता
एक कच्चे से लचीले धागे से
स्नेह भरा अम्बार सा टपके

image
मधुरता रिश्तों की बहुत निराली
भाई बहन की सदा रहे ख़ुशहाली
बहन के चोंचले, भाई की तकरार
सौग़ात का माँगना वह हर बार

image
कभी वह रूठना और कभी मान जाना
ग़ुस्सा भूल एक दूजे संग अपनापन जताना
गले वो मिलना, रक्षा बन्धन मनाना
इसी को तो कहते हैं प्यार से प्यार निभाना ।।
सिकीलधी

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s